जिस्म का सौदा
---------------
रेंगते कीड़ों की तरह
बीमारी भुखमरी से लड़ते
भरपेट भोजन को तरसते लोग
कोई शौक नहीं
झूठन खाने का
मजबूरी है
बड़ा कठिन है
खाली पेट
इज्जत की हिफाजत करना।
जरा पूछो किसी भूखे से
भूख की प्रबल धारा में
कितना कठिन है
भूख के आवेग को रोक पाना
खाली पेट
खाली आंतें
कहाँ सुनती कोरी बातें
जब भूख पढ़ती पेट की भाषा
मिट जाती
प्रेम व सौंदर्य की परिभाषा
पेट के खातिर
जिस्म का सौदा होता
बड़ा कठिन है
इज्जतदार लोगों के सामने
माँ, बहन की
इज्जत की हिफाजत करना।
0 टिप्पणियाँ