तकनीकी जीवन



तकनीकी शिक्षा
----------------------
आधुनिकता के दौर में
मशीनी जीवन हो गया।
बिन तकनीक शिक्षा के
जीना ही दूभर हो गया।।

वह सादा सरल जीवन
ना जाने कहाँ खो गया।
सारा काम करे मशीनें 
इसका आदी जग हो गया।।

गर जीना है अब तुझको
तकनीक शिक्षा सीख ले।
खेत खलिहान ऑफिस में
कैसे होता है काम देख ले।।

आओ तकनीकी शिक्षा से
जीवन सरल सफल करें।
कठिन कष्टमय कामों को
तकनीकी शिक्षा से हल करें।।

    कैलाश मंडलोई 'कदंब'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ