बेटी का अरमान



सपने और अरमान बेटी
----------------------------

आन बान और शान है बेटी।
सपने और अरमान है बेटी।।

निश्छल सुंदर सुकोमल बेटी।
मन से पावन गंगा जल बेटी।।

हर घर की सुंदरता है बेटी।
धूप छाँव शीतलता है बेटी।।

जग जननी जगकर्ता बेटी।
शकल विघ्न दुखहर्ता बेटी।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ