वह सब जाने ...--------------------------अगर यह सच है किआपकी पूजामें , व्रत में की गई अर्चना, प्रार्थनाकोई सुनता है तोयह भी सच है किआपके भले कर्मऔर बुरे कर्मका पूरा हिसाब भीवह जानता है।तब तो कितना सच और कितना झूठ भरा हैतुम्हारी अर्चना के भाव मेंयह भी वह जानता है।तन में, मन मेंना तू जानेकितने राज छिपा रखे हैंअपने इस जीवन मेंभले कर्म औरबुरे कर्म का पूरा हिसाबलगा रखा हैतू देखे या ना देखेवो देखे तुझसे मुझकोहम सबको कितने भोगे सुख और कितने दुःख भोगेकितना कुछ जोड़ाकितना कुछ तोड़ा फोड़ाऔर जोड़ बाकीगुणा भाग का गणित पूरा लगा रखा है उसनेतू समझे या ना समझेतू माने या ना माने वह सब जानेतेरी पूजा, तेरे व्रत और की गई अर्चना, प्रार्थनावह सब पहचाने।कैलाश मंडलोई 'कदंब'
--------------------------
अगर यह सच है कि
आपकी पूजामें , व्रत में
की गई अर्चना, प्रार्थना
कोई सुनता है तो
यह भी सच है कि
आपके भले कर्म
और बुरे कर्म
का पूरा हिसाब भी
वह जानता है।
तब तो कितना सच
और कितना झूठ भरा है
तुम्हारी अर्चना के भाव में
यह भी वह जानता है।
तन में, मन में
ना तू जाने
कितने राज छिपा रखे हैं
अपने इस जीवन में
भले कर्म और
बुरे कर्म का पूरा हिसाब
लगा रखा है
तू देखे या ना देखे
वो देखे तुझसे मुझको
हम सबको
कितने भोगे सुख
और कितने दुःख भोगे
कितना कुछ जोड़ा
कितना कुछ तोड़ा फोड़ा
और जोड़ बाकी
गुणा भाग का गणित
पूरा लगा रखा है उसने
तू समझे या ना समझे
तू माने या ना माने
वह सब जाने
तेरी पूजा, तेरे व्रत
और की गई अर्चना, प्रार्थना
वह सब पहचाने।
कैलाश मंडलोई 'कदंब'
0 टिप्पणियाँ