सत्ता का भूखा

सत्ता का भूखा-प्यासा...
------------ 
झूठा झूठा तेरा वादा
तेरे वादे ने मुझे मारा
कहा था दूँगा सहारा
मुझको किया बेसहारा।

मैं चला तेरे पीछे-पीछे
अपनी आँखें मीचे-मीचे
कभी न सोचा तेरा-मेरा
तूने छोड़ दिया मझधारा।

तू सत्ता का भूखा-प्यासा
सत्ता की तुझको अभिलाषा
मिली सत्ता जब तुझको
अपनो से किया दरकीनारा।

समझने वाले समझ गए
ये किसको किया इशारा
भूल हुई हर बार हमसे
पर अब होगी न दुबारा।।

   कैलाश मंडलोई 'कदंब'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ