हे गांधी शत शत तुम्हें नमन




हे गांधी शत शत तुम्हें नमन...
----------------------------
भटक रही मानवता को
सच्ची राह दिखाने वाले
रक्तपात के घोर विरोधी
सत्य अहिंसा के हामी
वसुधैव कुटुंब के अनुगामी
गौतम के सपनों के स्वामी
हे गांधी शत शत तुम्हें नमन...


विश्व शांति के पथ पर चलकर
अणु बम नष्ट कराने वाले
सेवा, पर उपकार, दया से,
जन-जन मन हरसाने वाले
हे गांधी शत शत तुम्हें नमन...

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ