स्कूल हंसते-हंसते जाए
कभी न रोते जाए हम
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे
गीत खुशी के गाए हम।।
सारे जग से न्यारे हम
सब की आँखों के तारे हम
सब के राज दुलारे हम
मम्मी पापा के प्यारे हम।।
नन्हे-नन्हे हाथों से
अक्षर खुब जमाए हम
चाहे कितनी भूल करें
फिर भी न घबराए हम।।
0 टिप्पणियाँ