सवेरा लाया ज्ञान की पहली किरण...
-------------------------------
सूर्य की नहीं, चन्द्र की नहीं
सवेरा लाया ज्ञान की पहली किरण,
आओ हम ज्ञानी बने।
पाप की नहीं, दुराचार की नहीं
सवेरा लाया मानवता की पहली किरण
आओ हम मानवता का पाठ पढ़े।
अमर्ष की नहीं, क्रोध की नहीं
सवेरा लाया धैर्य की पहली किरण,
आओ हम धीर वीर गंभीर बने।
ईर्ष्या की नहीं, अहं की नहीं
सवेरा लाया संतुष्टि की पहली किरण,
आओ हम शांत, सौम्य, सुशील बने।
स्वार्थ की नहीं, घृणा की नहीं
सवेरा लाया परमार्थ की पहली किरण,
आओ हम पर सेवा परोपकार करें।
अधर्म की नहीं, भय की नहीं
सवेरा लाया पराक्रम की पहली किरण,
आओ हम देश धर्म पर बली-बली जाएं।
प्रमाद की नहीं, लोभ की नहीं
सवेरा लाया मेहनत की पहली किरण,
आओ हम कर्मशील बन काम करें।
छल की नहीं, कपट की नहीं
सवेरा लाया सत्य की पहली किरण,
आओ हम असत्य से सत्य की ओर चलें।
अपयश की नहीं, कलंक की नहीं
सवेरा लाया सुयश की पहली किरण,
आओ हम यश कीर्ति का इतिहास गढ़ें।
फूट की नहीं, विवाद की नहीं
सवेरा लाया भाईचारे की पहली किरण,
आओ हम मिलकर भेदभाव को दूर करें।
गगन की नहीं, पाताल की नहीं
सवेरा लाया धरती की पहली किरण,
आओ हम धरती को प्रदूषण मुक्त करें।
0 टिप्पणियाँ